🕉🙏🚩।। जय श्रीराम ।।🚩🙏🕉
यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा वर्ष प्रतिपदा 25 मार्च से चैत्र पुर्णिमा 8 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक श्रीराम उत्सव मनाने का तय किया गया था ,परंतु कोरोना महामारी के कारण देशभर में आपद धर्म मानकर हनुमान जयंती भी अपने-अपने परिवारों में ही मनाना है। प्रातः सूर्योदय के समय परिवार के सभी सदस्य निश्चित दूरी का पालन करते हुए तीन बार ॐ का उच्चारण,विजय महामंत्र के पश्चात 11 बार हनुमान जी का स्तोत्र या हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करें।
बजरंगदल ने अपने आराध्य बजरंगबली की जयंती को बल उपासना दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाते आए हैं ,हनुमत शक्ति का जागरण हेतु प्रारंभ में सूर्योदय के समय प्रणव उच्चारण के पहले सूर्य नमस्कार 13 बार मंत्र सहित कर ले तो अच्छा रहेगा । मंदिर निर्माण शीघ्र निर्विघ्न संपन्न हो तथा कोरोना महामारी से भारत को शीघ्र ही मुक्ति मिले यह कामना के साथ पूजन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा सभी कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना देने की कृपा करेंगे।