आज विश्व हिंदू परिषद,दक्षिण बिहार प्रांत कार्यसमिति बैठक का समापन हुआ । बैठक आभासी पद्धति से हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री कामेश्वर चौपाल जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन प्रांत मंत्री श्री परशुराम जी ने किया । इस आभासी बैठक में दक्षिण बिहार के सभी जिले के विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री ,सह मंत्री, कोषाध्यक्ष, बजरंग दल के संयोजक, दुर्गावाहिनी संयोजिका,मातृशक्ति प्रमुख, धर्म प्रसार प्रमुख ,सेवा प्रमुख तथा गौरक्षा प्रमुख सहित सभी जिले के सभी पदाधिकारी जुड़े थे ।
प्रांत मंत्री श्री परशुराम जी ने प्रांत मंत्री का प्रतिवेदन सबके सामने रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह जी ने विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि 2024 में विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे होने वाले हैं। इस अवसर पर दक्षिण बिहार के हर एक गांव में हिंदू परिषद का गठन हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता को प्रभावी योजना बनानी होगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोभ लालच के बल पर होने वाले धर्मांतरण का प्रबल विरोध हो। इसके लिए समाज का जागरण करते रहने चाहिए। बिहार में बहुत तेज गति से धर्मांतरण बढ़ रहा है।इसे रोकना आवश्यक है। परिषद की प्रेरणा से अनेको सन्तो ने धर्मांतरित बन्धुओ को घरवापसी का मंत्र देने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रवास की योजना बनाई है। । विश्व हिंदू परिषद का कार्य सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी होना चाहिए सभी क्षेत्रों में विश्व हिंदू परिषद का कार्य प्रभावी हो, इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना भी आवश्यक है। आने वालों समय मे हम विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से हरेक परिवार तक पहुचेंगे। इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए हजारों समिति का निर्माण द्रुत गति से करना होगा।
प्रान्त मंत्री श्री परशुराम जी ने प्रान्त के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के नवीन दायित्व की घोषणा की जिसमे श्री महावीर मोदी गौरक्षा विभाग के प्रांत अध्यक्ष, सुग्रीव प्रसाद प्रान्त सेवा प्रमुख, डॉ शोभारानी सिंह मातृशक्ति प्रान्त प्रमुख, सन्त प्रसाद प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख का नाम शामिल है ।
बैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष महेश प्रसाद ,सहमंत्री पारस शर्मा, कोषाध्यक्ष सजंय कुमार, बजरंग दल संयोजक रजनीश कुमार, धर्म प्रसार प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, विभाग मंत्री सजंय कुमार , सुबोध प्रसाद, कमल किशोर पाठक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।