23 जनवरी 2020: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर महामहिम राज्यपाल, बिहार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी का ध्यान आकर्षित करने के लिए विहिप, द. बिहार के प्रांत अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर. एन. सिंह जी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया. विहिप द. बिहार के प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष श्री महावीर मोदी, प्रान्त मंत्री श्री परशुराम कुमार, श्री उपेन्द्र कुशवाहा, डॉ शोभा रानी सिंह, श्री गौरव अग्रवाल एवं श्री संजय कुमार आदि भी ज्ञापन देने के लिए गए हुए शिष्टमंडल में शामिल थे. पटना महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस मौके पर राजभवन परिसर में उपस्थित रहे. प्रान्त अध्यक्ष ने बाद में प्रेस वक्तब्य के माध्यम से लोगों को ज्ञापन के विषयवस्तु से अवगत कराया. विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा देशव्यापी स्तर पर जिलाधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया.