*विहिप महामंत्री श्री मिलिन्द पराण्डे का प्रेस वक्तव्य
मुंगेर , जनवरी 10, 2020. विश्व हिन्दू परिषद् देशभर में लगभग 60,000 स्थानों तथा विश्व के 29 देशों तक फैला है। पूर्ण देशभरमें विहिंप के ३० लाख से अधिक हितचिंतक है. हिन्दू समाज के उत्थान के लिये विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा 1 लाख से अधिक सेवा प्रकल्प शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक स्वालंबन, महिला सशक्तिकरण तथा कौशल विकास के क्षेत्र में चलते हैं। द. बिहार प्रान्त में भी संगठन के सेवा कार्यों के विकास के बारे मे योजना बनी है।

मुंगेर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान इन इस्लामिक देशों से प्रताड़ित होकर आए हुए धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिन्दु, जैन, सिख, पारसी, ईसाई आदि) के लिये नागरिकता तथा सुरक्षा प्रदान करने के लिए सी. ए. ए. को लाए हैं, केन्द्र सरकार सी. ए. ए. लाने के लिए अभिनन्दन की पात्र है. सिएए किसी की नागरिकता छिनने के लिए नही तो नागरिकता देने के लिए है. पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान ये तीनों देश इस्लामिक होने के कारण से मुसलमान वहॉ अल्पसंख्यक नहीं हैं. धार्मिक दृष्टि से प्रताड़ित भी नही हैं. सी. ए. ए. का संबन्ध केवल भारत मे आए हुए प्रताड़ित शरणार्थीयों के बारे में होने के कारण से भारतीय मुसलमानो से उसका कोई संबन्ध नहीं है।

चार दिन पहले पाकिस्तान में सिक्खो के पवित्र स्थल श्री गुरूनानक देव जी के श्री ननकाना सहिब गुरूद्वारे पर जुम्मे की नमाज के बाद में मुस्लिम भीड़ के द्वारा किया गया हमला हिन्दू-सिक्ख अल्पसंख्यकों के उपर होने वाले हमले का ज्वलंत् ताजा उदाहरण है. इस मुस्लिम भीड़ का नेतृत्व एक ऐसे परिवार ने किया जिन्होने उसी गुरूद्वारे के ग्रन्थी की बेटी का अपहरण किया था।

दिल्ली की जामीया ईस्लामिया की घटनाऐं तथा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश व गुजरात में मुस्लिमों द्वारा हिंसक आन्दोलन तथा उसमें राष्ट्रीय संपत्ती के नुकसान का विश्व हिन्दू परिषद् कड़े शब्दों में निन्दा करती है। जो साम्यवादी तथा अन्य राजनैतिक दल अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए ऐसी हिंसक घटनाओं का समर्थन कर रहे है, या उन्हे उकसा रहे है, यह उनकी समाज विघातक स्वार्थी, राजनीति दर्शाती है.

चार दिन पहले मुम्बई में हुए प्रर्दशनों में फ्री कश्मीर के बैनर झलकना बहुत बड़े देश विघातक शक्तियों का ऐसे आन्दोलनो में कुछ जगह पर सहभाग दिखाता है। दक्षिण बिहार प्रान्त सहित पूरे देश में विश्व हिन्दू परिषद् सी.ए.ए. के विरू़द्ध चल रहे दुष्प्रचार को दूर करने के लिये जागरण के अनेक कार्यक्रम करेगा। एक हिन्दू संगठन होने के नाते इन हिन्दू-सिक्ख आदि शरणार्थीयों को नागरिकता दिलानें में हर संभव प्रयास और सहयोग भी करेगा।

आन्ध्र प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा हिन्दू मंदिरों की भूमि को गैर कानूनी रीति से अधिग्रहित करना, इसाई पादरीयों तथा मुस्लिम मौलवीयों को करदाताओं के पैसे से वेतन देना, हिन्दू मंदिरों के संचालन तथा सेवा में गैर-हिन्दुओं को सम्मिलित करना, ऐसे अनेक हिन्दू विरोधी असंवैधानिक निर्णय हाल ही में लिए गए हैं। विश्व हिन्दू परिषद् इसकी कड़ी निन्दा करती है. इसी जनवरी माह में देशभर के हर जिले में इसके विरू़द्ध ज्ञापन प्रदर्शन किया जायगा तथा आन्ध्र प्रदेश में इसके विरूद्ध एक विराट आन्दोलन खड़ा किया जायगा. अन्ध्रप्रदेश की राज्य सरकार के ऐसे निर्णायों के विरूद्ध विश्व हिन्दू परिषद् न्यायालय में उन्हें रद्द करने के लिए भी जाएगी।


जारीकर्ता
परशुराम कुमार
प्रान्त मंत्री